उत्तराखंड

फिर मंत्री रेखा के निशाने पर पूर्व सीएम हरीश, कहा- ‘मरखूली बल्द’ अपने साथ दूसरों का भी करता है नुकसान

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के बीच छिड़ी जुबानी जंग अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। इंटरनेट मीडिया में हरीश रावत की पोस्ट का जवाब देते हुए रेखा आर्य ने तंज कसा है कि मरखूली बल्द (मारने वाला बैल) अपने साथ साथ गरीब और निर्धन को भी सताता है। जो भी उसके बराबर आने की कोशिश करता है, उसे मारने की कोशिश करता है। वह समझ सकती हैं कि एक ओर बुढ़ापा और दूसरी और मुख्यमंत्री की कुर्सी को देखकर उनकी क्या हालत हो रही है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने इंटरनेट मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए लिखा, ‘मरखूली बल्द पीछे से वार करने की प्रवृति नहीं छोड़ता। दाज्यू यदि तुम पहाड़ की बेटी को छेड़ोगे, तो वह जवाब देने पर मजबूर होगी। एक स्त्री, जो तुम्हारी बेटी के समान है, उसे उज्याडू बकरी (खेत उजाडऩे वाली बकरी) जैसे शब्द से सुशोभित किया तो इसका जवाब जरूर मिलेगा।’ विधानसभा में शक्ति परीक्षण की बात पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने शक्ति परीक्षण में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी।

Related Articles

Back to top button