उत्तराखंड

उत्तराखंड में आफत की बारिश, कहीं मकान ध्वस्त तो कहीं मार्ग बंद; जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश के कारण सोमेश्वर में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर घायल हो गए। पहाड़ों में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण दर्जनों मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। बदरीनाथ हाईवे और मलारी मार्ग भले ही घंटों बाद खुल गए हों, लेकिन इन पर भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। वहीं, गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा के पास बंद पड़ा है। दून-दिल्ली हाईवे भी मोहंड के पास चट्टान दरकने से करीब सवा घंटे बाधित रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश में दून समेत विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बौछारों के कुछ दौर हो सकते हैं।

प्रदेश में रुक-रुककर तेज बारिश का क्रम बना हुआ है, जो पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ा रहा है। कुमाऊं में गुरुवार को भी बारिश का क्रम बना रहा। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर सुतोली गांव में तड़के बड़ा हादसा हो गया। एक मकान की छत गिरने से छह लोग मलबे में दब गए। जिनमें से एक महिला की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। जबकि उसके पति समेत पांच घायल बेस चिकित्सालय लाए गए हैं। वहीं, बागेश्वर जिले में बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बारिश से चार मोटर मार्ग बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ है।

Related Articles

Back to top button