उत्तराखंड में बारिश के साथ दुश्वारियों का दौर जारी, भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश के साथ दुश्वारियों का दौर जारी है। खासकर पहाड़ों में भूस्खलन के कारण जगह-जगह मार्ग बाधित होने से जन-जीवन प्रभावित है। बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में भारी भूस्खलन के चलते 36 घंटे से आवाजाही ठप है। गौरीकुंड मार्ग और जोशीमठ-मलारी हाईवे पर भी लगातार भूस्खलन हो रहा है। उधर, कुमाऊं के बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और एक मवेशी की मौत हो गई।
प्रदेश में रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन हो रहा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही कई प्रमुख मार्ग बाधित हैं। गौरीकुंड मार्ग बीते रोज भूस्खलन के कारण 16 घंटे बंद रहा।
इसके अलावा जोशीमठ-मलारी हाईवे पर दिनभर बोल्डर गिरते रहे। प्रदेशभर में दो दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग बाधित हैं। वहीं, कुछ क्षेत्रों में सड़क धंसने की भी सूचना है। कुमाऊं में बारिश का क्रम बुधवार को भी बरकरार रहा। बागेश्वर जिले में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। यहां नौ मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं। पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील को जोड़ने वाली सड़क वनिक के पास बोल्डर आने से फिर बंद हो गई। धारचूला तहसील के अंतर्गत चीन सीमा को जोड़ने वाली दोनों सड़कें अब भी बंद हैं।