उत्तराखंड

राजधानी देहरादून में क्राइम युवती से छेड़छाड़ करने का है मामला मनचले की युवती ने की कुटाई

Anil Makwana

देहरादून

रिपोर्टर -नितीन शर्मा

राजधानी देहरादून घंटाघर के पास दर्शन लाल चौक धारा चौकी क्षेत्र का है मामला बीच सड़क युवती से छेड़छाड़ करने वाले मनचले की युवती ने ही धुनाई कर डाली।

इसके बाद वहां भीड़ ने भी युवक की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। घंटाघर के पास दर्शनलाल चौक पर लड़की किसी काम से आई थी। वहां उसने एक लड़के को लड़की से छेड़छाड़ करते देखा।

इसके बाद जब उस लड़की ने दूसरी लड़की से हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी लड़के ने उससे भी छेड़छाड़ की। इस पर उस लड़की ने शोर मचा दिया और लड़के की जमकर पिटाई की।

इस घटना को देख आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए और लड़के को पकड़कर चौक में तैनात पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद लड़की ने युवक के खिलाफ एप्लीकेशन लिखी। चौक में तैनात पुलिसकर्मी ने धारा चौकी व चीता पुलिस को कॉल की, लेकिन आधा घंटे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो लड़के को ऑटो में बैठाकर धारा चौकी ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button