भूकंप से पहले ही मिल जाएगी चेतावनी, CM ने ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ ऐप किया लांच; बना ऐसा करने वाला पहला राज्य
देहरादून। उत्तराखंड भूकंप की पूर्व चेतावनी देने संबंधी ऐप बनाने वाला पहला राज्य बन गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्लीकेशन ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ ऐप लांच किया। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण औक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के सहयोग से बनाए गए इस ऐप के माध्यम से भूकंप से पहले चेतावनी मिल जाएगी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डॉ पीयूष रौतेला के अनुसार उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप के लिए प्राधिकरण ने वित्तीय सहायता दी है। अब ऐप की लांचिंग के बाद इसके संचालन पर सालाना एक से डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसे सरकार वहन करेगी।
उत्तराखंड यह ऐप बनाने वाला पहला राज्य है। इससे जन सुरक्षा में मदद मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन भी प्राप्त की जा सकती है। भूकंप अलर्ट के माध्यम से भूकंप से क्षतिग्रस्त संरचनाओं में फंसे होने पर सूचना दी जा सकती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है।