उत्तराखंड

देहरादून झण्डा वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप लगाने हेतु CMO को कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष आशीष सक्सेना व उनके कार्यकारिणी ने सौंपा ज्ञापन व उन्होंने और वार्ड की समस्या अवगत कराई

Anil Makwana

देहरादून

रिपोर्टर – नितीन शर्मा

कांग्रेस से झण्डा वार्ड 27 अध्यक्ष श्री आषीश सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेसजनों नें वेक्सिनेशन व्यवस्था षुरू करानें बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन प्रेशित किया ज्ञापन के माध्यम से श्री आषीश सक्सेना नें कहा की वार्ड 27 में अत्यधिक संख्या में व्यापारिक प्रतिश्ठान हैं तथा क्षेत्र में भीड़ अत्यधिक रहती है जिस कारण क्षेत्रवासियों को कोरोना संक्रमण का भय रहता है, उन्होनें कहा जिस तरह सुनने देखनें में आ रहा है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आनें की आषंका जतायी जा रही है उसे देखते हुए क्षेत्र में वैक्सीनेषन की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिष्चित करायी जाए।
उन्होंनें कहा कि कोविड-19 ने लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही एवं असीम पीड़ा दी है। दुख की बात है कि राज्य सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। सच्चाई यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार कोविड-19 के अपराधिक कुप्रबंधन की दोषी है।
उग्र कोविड-19 महामारी के बीच वैक्सीनेशन ही एकमात्र सुरक्षा है। मोदी सरकार की वैक्सीनेशन की रणनीति भारी भूलों की एक खतरनाक काॅकटेल है। भाजपा सरकार ने ‘वैक्सीनेशन की योजना’ बनाने का अपना कर्तव्य ही भुला दिया। भाजपा सरकार निंदनीय रूप से ‘वैक्सीन की खरीद’ से बेखबर रही। केंद्र सरकार ने जानबूझकर एक ‘डिजिटल डिवाईड’ पैदा किया, जिससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीमी हो गई। केंद्र सरकार ने ‘विभिन्न कीमतों के स्लैब’ बनाने में जानबूझकर मिलीभगत की, यानि एक ही वैक्सीन के लिए अलग अलग कीमतें तय कीं, ताकि आम आदमी से आपदा में लूट की जा सके।
साथ ही हमें 31 दिसंबर, 2021 तक या उससे पहले 18 साल से अधिक आयु की पूरी व्यस्क जनसंख्या को वैक्सीन लगाने का काम पूरा करने की जरूरत है। देश के नागरिकों का बचाव करने का यही एकमात्र रास्ता है। इसका एकमात्र उपाय है कि एक दिन में कम से कम एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाए, न कि एक दिन में औसतन 16 लाख लोगों को।
इस दौरान वार्ड उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, वार्ड महासचिव शालीन बंसल, वार्ड महासचिव सन्नी गुप्ता, सह सचिव यष ठाकुर, राश्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई अजय रावत, वार्ड महासचिव शविन्दर ंिसह, सह सचिव श्रेयांष भटनागर, आदी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button