उत्तराखंड में आफत की बारिश, कैंपटी फाल ने लिया विकराल रूप; बीन नदी में बहा वाहन

देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश जारी है। मसूरी में पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश से कैंपटी फाल ने विकराल रूप ले लिया है। इसे देखते हुए पुलिस ने फाल के आस-पास के दुकानों को खाली करवाया है। इसके साथ ही पर्यटकों को कैंपटी फाल पर जाने से फिलहाल रोक दिया गया है। प्रदेश में अन्य नदी-नाले भी उफान पर हैं। वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया है। दून में रात से ही समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। सड़कें तालाब बन गई है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। विभाग ने 28 और 29 जुलाई के लिए देहरादून और नैनीताल समेत सात जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश के कारण क्षेत्र में नुकसान, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण
देर रात से दून चल रही भारी बारिश के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बुधवार सुबह ही अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे। इस दौरान विजय कॉलोनी वार्ड के बद्रीनाथ कॉलोनी में नदी किनारे जाल नहीं लगने के कारण नदी का पानी लोगों के घरों में घुस रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निर्देशित किया कि निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।
वहीं, बकरालवाला में डोभालवाला और बकरालवाला को जोड़ने वाले 16 मीटर लंबे पुल के ध्वस्त होने के कारण दोनों वार्डों में का संपर्क आपस में टूट गया, मंत्री ने लोनिवि के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और तत्काल पूल के दोनो ओर सुरक्षात्मक कार्य करने और डीपीआर बनाकर तत्काल शासन को प्रेषित करने के लिए कहा है। पुल के निकट ही एक ट्रांसफार्मर पानी की जद में आ गया, जिसे स्थानांतरित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल, प्रदीप रावत, डॉ बबीता, पार्षद सत्येंद्र नाथ, मोहन बहुगुणा, जीवन लामा, कार्तिक, दिनेश चमन, लोक विभाग के अधिशासी डीसी नौटियाल, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता नवीन रावत आदि उपस्थित रहे।