उत्तराखंड

उत्तराखंड में हो सकती है आफत की बारिश, रेड अलर्ट जारी; जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद दो दिन मानसून ने कुछ राहत दी, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसके फिर आफत बरसाने के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात से खासकर कुमाऊं में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा और दिनभर चटख धूप खिली रही। हालांकि, पहाड़ों में कहीं-कहीं बादलों का डेरा भी रहा। कुमाऊं के पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्गों सहित कुल 18 मोटर मार्ग अब भी बंद हैं। चंपावत में किमखोला के पास हाईवे पर फिर मलबा आ गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार शाम से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, रविवार को कुमाऊं में भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र में तीव्र बौछारों की आशंका है।

Related Articles

Back to top button