उत्तराखंड
नैनीताल जिले के तीन किसानों ने शुरू किया नैनो डीएपी का परीक्षण, तीन साल तक चलेगा अध्ययन

हल्द्वानी : गुजरात के नैनो बॉयोटेक्नालॉजी रिसर्च सेंटर कलोल ने नैनो यूरिया के बाद नैनो डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) पर शोध किया है। नैनीताल जिले में तीन किसान अपनी फसलों पर नैनो डीएपी का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। परीक्षण में सकारात्मक परिणाम आने पर नैनो डीएपी काफी सस्ते दामों पर मिल जाएगी।
हल्द्वानी ब्लॉक में सोमवार से मिलेगी नैनो यूरिया
नैनीताल जिले में नैनो यूरिया की आपूर्ति शुरू हो गई है। सोमवार से हल्द्वानी ब्लॉक के 10 साधन सहकारी समितियों में तरल यूरिया मिलने लगेगी। अगस्त से अन्य ब्लॉक में भी उपलब्ध रहेगी। शनिवार को गौलापार कुंवरपुर साधन सहकारी समिति में विधायक नवीन दुम्का इसका शुभारंभ करेंगे। 500 मिमी नैनो यूरिया की कीमत 240 रुपये है। एक एकत्र फसल के लिए यह पर्याप्त रहती है।