उत्तराखंड
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सिटी पुलिस की सटीक प्लानिंग से मर्डर हत्यारोपी को किया अरेस्ट
Anil Makwana
देहरादून
रिपोर्टर – नितीन शर्मा
उत्तराखंड राजधानी देहरादून के थाना कैंट क्षेत्र में बीते रोज मित्रलोक कॉलोनी के पास चोर खाला में एक युवक की हत्या करने वाले हत्या आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है कैंट पुलिस ने देर रात हत्या के आरोपी शिवा को डाकरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया बता दें कि पिछले दिनों 16 जुलाई को देर रात राज मिस्त्री अनिल की हत्या कर शिवा मौके से फरार हो गया था पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया था आरोपी के मुताबिक शराब पीने के बाद अनिल ने उसके साथ गाली गलौज की थी गाली गलौज के चलते ही शिवा ने घायल करने की इरादे से उस पर हमला किया था लेकिन वह अनिल की मौत से बेखबर था शिवा डाकरा में मजदूरी कर रहा था हालांकि पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच में पहले भी झगड़ा हुआ था उसी को लेकर शिवा की दुश्मनी अनिल से हो सकती है।