उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेडडी से की भेंट, स्पेशल टूरिज्म जोन योजना की स्वीकृति जल्द दिए जाने का आग्रह

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेडडी से आईडीपीएल, ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र दिए जाने का अनुरोध किया। गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईडीपीएल, ऋषिकेश में 600 एकड में बायोडायवर्सिटी पार्क, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिजार्ट, होटल व वैलनेस सेंटर बनाए जाने प्रस्तावित हैं।

उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखंड को पर्यटन, तीर्थाटन के साथ ही साहसिक खेलों के विश्व स्तरीय केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए 55 करोड रुपये की धनराशि की स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार व पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button