मसूरी आने वाले पर्यटकों को मिली थोड़ी ढील, लेकिन ऐसा हुआ तो नियम हो जाएंगे सख्त

देहरादून। वीकेंड समाप्त होने के साथ ही उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर भीड़ काफी कम रही। जिससे पुलिस ने भी राहत की सांस ली। मसूरी में भी पर्यटकों के सिर्फ 1250 वाहन ही आए, जबकि, रविवार को यह संख्या 1950 थी। हालांकि पर्यटकों के सीमित संख्या में आने की वजह नियमों को कड़ा करना भी है। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पर्यटकों की सीमित संख्या को देखते हुए पुलिस ने होटल बुकिंग की अनिवार्यता में फिलहाल ढील दी है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर नियम फिर से सख्त कर दिए जाएंगे। उधर, कैम्पटी फाल में पर्यटकों के नहाने पर दूसरे दिन भी रोक लगी रही।
दरअसल, उत्तराखंड में पर्यटकों की उमड़ रही भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ने लगा था। इसी को देखते हुए सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने पर्यटकों के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिसके तहत उनके लिए होटल की बुकिंग के साथ 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज दिखाना अनिवार्य किया गया है। सोमवार को भी नियमों को पूरा नहीं करने वाले 35 वाहनों को आशारोड़ी चेक पोस्ट से लौटाया गया। हालांकि, मसूरी जाने वाले सभी पर्यटकों ने नियमों का पालन किया, जिससे एक भी वाहन वापस नहीं लौटाया गया।