CM धामी ने सीएम केजरीवाल पर इशारों-इशारों में बोला हमला, कहा- उत्तराखंड में मिल रही सस्ती और 24 घंटे बिजली
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में मुफ्त बिजली देने की घोषणा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी का एजेंडा चुनाव हो सकता है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार का एजेंडा विकास कार्यों को गति देना है। उत्तराखंड में सस्ती व 24 घंटे बिजली मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के सामने चुनौती उत्तराखंड को आगे ले जाने की है। योजनाओं का पूरा करना, रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना सरकार का एजेंडा है।
राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने उत्तराखंड दौरे को लेकर केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पहले दिल्ली की जनता से किए गए वादों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने दिल्ली में मुफ्त बिजली का वादा किया था, लेकिन हर बिल के साथ सरचार्ज, एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज के नाम पर हर उपभोक्ता से पैसा वसूल किया जा रहा है। मुफ्त पानी की घोषणा करने वाले केजरीवाल टैंकरों से पानी पिला रहे हैं।