Petrol-Diesel के बाद अब बढ़ी CNG और PNG की कीमतें, जानिए बढ़े हुए रेट

नई दिल्ली . fuel prices की कीमतों में बढोतरी के बाद अब Delhi, Noida, Ghaziabad में LPG cylinders, CNG और PNG prices की आज से बढ़ गई हैं. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ी कीमतें आज से लागू हो गई हैं. Indraprastha Gas Ltd (IGL) ने आज ऑटोमोबाइल के लिए रिटेल सीएनजी और घरों के कीचन के लिए piped natural gas की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की.
दिल्ली में natural gas (CNG) की रिटेल कीमतें ₹43.40/kg से बढ़कर ₹44.30/kg पहुंच गई हैं. वहीं, घरेलू Piped natural gas (PNG) की कीमतें ₹29.66 per SCM पहुंच गई हैं. Noida, Greater Noida और Ghaziabad में CNG retail price आज ₹49.08/kg से बढ़कर ₹49.98/kg हो गईं. PNG की domestic price ₹29.61 per SCM चल रही हैं.
Petrol-Diesel Price Today on 8 July 2021: वहीं, आज 8 जुलाई को इस महीने छठी बार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों बढ़ोतरी जारी. आज 8 जुलाई गुरुवार को फिर से पेट्रोल 35 पैसे मंहगा कर दिया गया. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं, डीजल में 9 पैसे की वृद्धि की गई है. दिल्ली में डीजल के भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर हैं.
अभी कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद कम दिख रही है. क्रूड प्रोडक्शन को लेकर ओपेक प्लस देशों की बैठक में सहमति नहीं बन पा रही है. लिहाजा इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में तेजी जारी है. लिहाजा घरेलू मार्केट में कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है.
4 मई के बाद से लगातार ईंधन की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. साल 2021 में पेट्रोल की कीमतें अबतक 15 फीसदी बढ़ी हैं. इस इजाफे से देश करीब 10 से ज्यादा राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. इन 11 राज्यों की लिस्ट में राजस्थान, बिहार, आंध्र प्रदेश, कनार्टक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु और लद्दाख हैं. देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर में मिल रहा है. अब इस लिस्ट में दिल्ली का नाम भी जुड़ गया है.