उत्तराखंड

युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूझबूझ से फतह किया पहला मोर्चा

देहरादून। प्रदेश में नौकरशाही को ढर्रे पर लाने में जुटे युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आखिरकार सूझबूझ के चलते पहला मोर्चा फतह कर लिया। नेतृत्व के मसले पर पार्टी में वरिष्ठता पर युवा को तवज्जो दिए जाने से खफा मंत्री विभागों के बंटवारे के बाद संतुष्ट दिख रहे हैं। मंत्रियों की वरिष्ठता और अनुभव के बूते धामी की नई सियासी पारी में मिशन 2022 की रणनीति झलकी है।

मंत्रिमंडल की पहली बैठक में युवाओं में जोश फूंकने के फैसले और आधा दर्जन संकल्पों में भाजपा के एजेंडे को मुख्यमंत्री धामी ने साधा। वहीं ये इरादा भी जाहिर कर दिया कि वह 2017 के बाद अब तक भाजपा की त्रिवेंद्र सिंह सरकार और तीरथ सरकार के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किए गए फैसलों को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे। मंत्रियों को विभागों के बंटवारे में धामी ने जो प्रयोग किया है, उसका निहितार्थ भी यही है। विभाग देने से ठीक पहले मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपने में भी धामी ने रणनीतिक कौशल की झलक पेश की है।

Related Articles

Back to top button