उत्तराखंड

उत्‍तराखंड : कुछ वरिष्ठ विधायकों की नाराजगी दूर, मगर टीस अभी बरकरार

देहरादून। सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के फैसले के बाद युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने से नाराज कुछ वरिष्ठ विधायकों को मनाने में पार्टी भले ही कामयाब हो गई हो, लेकिन विधायकों में टीस अभी भी बरकरार है। हालांकि, धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को कहा कि नाराजगी वाली कोई बात नहीं है। हर किसी को अपनी बात रखनी चाहिए और हमने भी पार्टी में बात रखी। कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने भी कहा कि पार्टी का निर्णय सभी को स्वीकार्य है।

शनिवार को भाजपा विधायक दल की केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को सर्वसम्मति से नया नेता चुना गया था। इस फैसले से पिछली तीरथ सरकार में मंत्री रहे कुछ वरिष्ठ विधायक नाराज हो गए थे। इसके बाद डैमेज कंट्रोल के लिए दून से लेकर दिल्ली तक कसरत हुई। नाराज बताए जा रहे सतपाल महाराज, डा हरक सिंह रावत व बिशन सिंह चुफाल से पार्टी के केंद्रीय नेताओं की बात कराई गई। 24 घंटे तक चली मशक्कत और मान-मनुहार के बाद रविवार को शपथ ग्रहण से डेढ़ घंटे पहले पार्टी सभी को मैनेज करने में सफल हो गई।

Related Articles

Back to top button