उत्तराखंड

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बोले, राज्य में मतांतरण रोकने को बनेगा कानून

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड में भी मतांतरण पर रोक के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा। इस कानून की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि समाज को भी जबरन मतांतरण के खिलाफ आगे आना चाहिए। देश की सियासत में इस वक्त मतांतरण के मुद्दे पर बहस चल रही है। जम्मू-कश्मीर में सिख युवतियों के मतांतरण के मसले पर अब उत्तराखंड में भी सियासत गर्मा गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया।

जम्मू-कश्मीर में सिख युवतियों के मतांतरण की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि समाज को भी ऐसे मामलों में जागरूकता दिखाते हुए मतांतरण के विरोध के लिए आगे आना चाहिए। मुस्लिम समाज की ओर से भी इस दिशा में प्रयास होना चाहिए। किसी को भी एक-दूसरे मत के साथ खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती। इस पर सख्त रुख बेहद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button