उत्तराखंड

कुमाऊं विवि में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, अब तक 2184 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के सम्बद्ध समस्त परिसरों, महाविद्यालयों एवं संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए बनाए गए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। अब तक 2184 विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। जिसमें एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और डीएसबी परिसर नैनीताल के लिए 626 एवं 415 छात्रों द्वारा अप्लाई किया गया है। ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर बीए एवं बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए सर्वाधिक 509 एवं 362 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

18 जून को राज्यपाल एवं कुलाधिपति बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा नए शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बनाये गए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल का शुभारम्भ किया था। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्र घर बैठे ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त परिसरों, महाविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं का पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://kunainital.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ही यह आवेदन फॉर्म भरा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button