उत्तराखंड

मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्‍ताओं को पुलिस ने रोका

देहरादून : हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना जांच में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय कूच करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्‍ताओं को बलवीर रोड पर पुलिस ने रोक लिया। जिससे नाराज कार्यकर्त्‍ता वहीं सड़क पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान घड़े फोड़कर उन्होंने विरोध जताया।

गुरुवार सुबह आप कार्यकर्ताओ ने बलवीर रोड स्थित देना बैंक से कूच शुरू किया। इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है। भाजपा ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है। भाजपा नेताओं से साठ गांठ वाली निजी लैब को ठेका दिया गया। जिसने जांच के नाम पर लाखों जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हुए पूरे विश्व में उत्तराखंड की साख पर बट्टा लगाने का काम किया है। आप नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि कुंभ गंगा जमुना तहजीब की मिसाल है, लेकिन भाजपा के कृत्यों से बदनामी हुई है। कहा कि सीएम को इस मामले में अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस दौरान नवीन पिरसाली, उमा सिसोदिया, संजय भट्ट, राजेंद्र सिंह, मनोज चौहान, अशोक सेमवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button