उत्तराखंड

पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा अनूठा पोस्‍ट, बोले, उज्याड़ू राजनीतिक जानवरों को भगाना होगा

हल्द्वानी : पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए उन्हेंं राजनीति के उज्याड़ू जानवर कहा है। हरदा ने फेसबुक पर लिखा कि जंगली-सूअर और बानर खेत-खलिहान उजाड़कर जैसे हमारी मेहनत पर पानी फेरते हैं, वैसे ही कुछ लोग अपने कामों से मेहनती युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों के सपनों को उज्याड़ रहे हैं। उत्तराखंड व उत्तराखंडियत को बचाने के लिए उज्याड़ू राजनीतिक जानवरों को भगाना होगा।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के निधन से कांग्रेस को बड़ी क्षति पहुंची है। प्रीतम, इंदिरा व हरीश रावत पर चुनावी दारोमदार था। हालांकि, सत्ता में वापसी को लेकर कांग्रेस चूकना नहीं चाहती। नए नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद मोर्चा संभलेगा। संभावना है कि जल्द हरीश रावत को चुनाव के लिए नई जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल हरदा अपने अंदाज में इंटरनेट मीडिया पर सरकार की नीतियों की आलोचना करने के साथ अपने कार्यकाल में शुरू योजनाओं के बहाने घेराबंदी में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button