उत्तराखंड

सीएम तीरथ रावत बोले, श्रीनगर को नगर निगम बनाने को सभी पहलुओं का हो अध्ययन

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने के लिए सभी पहलुओं का अध्ययन, समीक्षा तथा विचार-विमर्श के बाद ही उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खिर्सू पर्यटन सर्किट में कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़, कंडोलिया एवं क्यूंकालेश्वर मंदिरों को भी शामिल करने पर सहमति दी। उन्होंने पौड़ी के कोट ब्लाक में फलस्वाड़ी स्थित सीता माता मंदिर के विकास के साथ ही देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर विदाकोटी व लक्ष्मण मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को पौड़ी जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा की। श्रीनगर की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने यहां पार्किंग, आडिटोरियम, पैठाणी एवं चौबट्टाखाल में टैक्सी स्टैंड के निर्माण, एनआइटी के लिए पेयजल की उपलब्धता एवं सड़कों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। यमकेश्वर विधानसभा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने जुलेड़ी ग्राम पंचायत पेयजल योजना एवं कड़थी कोठार पंपिंग पेयजल योजना, रिखणी खाल में पंपिंग पेयजल योजना, दुगड्डा एवं रामीसेरा में पलेन नदी एवं मंदाल नदी पर बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की।

Related Articles

Back to top button