उत्तराखंड

मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावतने परेड ग्राउंड, देहरादून में स्मार्ट सिटी योजनाके अन्तर्गत 5 इलेक्ट्रिक बसो को हरी झंडी दिखाई

Anil Makwana

देहरादून से ब्यूरो दीपक गुप्ता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने परेड ग्राउंड, देहरादून में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली 5 इलेक्ट्रिक बसो को रायपुर से सेलाकुई रूट के लिए रवाना करने के साथ ही स्मार्ट टॉयलेट का लोकार्पण भी किया।

जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र, रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाओं से युक्त इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को न केवल आवागमन में सुविधा होगी बल्कि इनसे प्रदूषण में भी कमी आएगी।

ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएसबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा भी दी गई है।।

Related Articles

Back to top button