पौड़ी जिले के द्वारीखाल में खड्ड में गिरा वाहन, दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
कोटद्वार। प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत सिलोगी-जाखणीखाल-अमोला मोटर मार्ग पर बीती रात हुई वाहन दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना देर रात की है। ग्राम अमोला निवासी सतपाल सिंह पुत्र माल सिंह, कलम सिंह पुत्र बचन सिंह व राहुल सिंह पुत्र मातबर सिंह रात सिलोगी से अपने गांव अमोला की ओर जा रहे थे। वाहन को सतपाल सिंह चला रहा था। इस बीच ग्राम बड़ेथखाल के समीप अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे खड्ड में जा गिरा। ग्राम बड़ेथखाल के ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटना में घायल तीनों व्यक्तियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हुई वार्ता के बाद बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम चैलूसैंण में ही होगा।