उत्तराखंड

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली में राज्य के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का विकास, विपणन व विक्रय के उद्देश्य से स्थापित किए गए “हिमाद्रि एम्पोरियम” का निरीक्षण किया।

Anil Makwana

देहरादून ब्यूरो दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

आज उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली में राज्य के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का विकास, विपणन व विक्रय के उद्देश्य से स्थापित किए गए “हिमाद्रि एम्पोरियम” का निरीक्षण किया।

इसकी स्थापना से सदन में आने वाले अतिथि एवं आगंतुक “देवभूमि उत्तराखण्ड” के विभिन्न उत्पादों से परिचित हो सकेंगे।

आत्मनिर्भर भारत के लिए शिल्पकारों और बुनकरों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। हमारी पूरी कोशिश है कि उत्तराखण्ड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों को अच्छी कीमत और मार्केट मिल सके। इसी उद्देश्य से हम Online Marketing पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं।

उद्योग विभाग के अंतर्गत उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा #COVID19 में उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत राज्य के बुनकरों तथा शिल्पियों के उत्पादों का ऑनलाइन विपणन का कार्य भी काफी समय से सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button