उत्तराखंड
देहरादून के पटेल नगर में टेंपू पार्क करने को लेकर सो समुदाय के लोग भीड़

देहरादून। पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते ब्रह्मपुरी में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई। घटना की सूचना पाते ही एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सदर अनुज कुमार, पटेल नगर कोतवाली के प्रभारी प्रदीप राणा और बाजार चौकी पुलिस के इंचार्ज विवेक भंडारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि टेंपू खड़ा करने को लेकर दो समुदायों के पक्षों में झगड़ा हुआ था। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी डंडे चले। हादसे में घायल एक व्यक्ति को मेडिकल के लिए दून अस्पताल भेजा गया है। देर रात तक एसपी सिटी घटनास्थल फ्री मौजूद थी और झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई थी।