PNB और IDBI बैंक दे रहे सेविंग अकाउंट पर मोटा मुनाफा कमाने का मौका, जानें कैसे?
नई दिल्ली. अगर आप भी सुरक्षित तरीके से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो बचत खाते पर पैसा कमा सकते हैं. वैसे तो आमतौर पर बैंक सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट कम होता है. इसलिए सेविंग्स अकाउंट ओपन करते वक्त ग्राहकों को यह ध्यान में जरूर रखना चाहिए कि कौन से बैंक बचत खाता पर कितना ब्याज दे रहे हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कौन से सरकारी बैंक सेविंग्स अकाउंट पर सबसे अधिक ब्याज दे रहे हैं.
ये हैं सेविंग्स आकाउंट पर सबसे अधिक ब्याज देने वाले टॉप 10 सरकरी बैंक
सेविंग्स अकाउंट पर इस समय पंजाब नेशनल बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है. PNB की ब्याज दर 3% से 3.50% है, इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 2000 रुपये है.
1. PNB- 3% से 3.50% सालाना, इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 2000 रुपये है.
2. IDBI बैंक- 3 से 3.40% सालाना, मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 2000 रुपये है.
3. केनरा बैंक- 2.90% से 3.20% सालाना, मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 1000 रुपये है.
5. पंजाब एंड सिंध बैंक 3.10% सालाना, मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 1000 रुपये है.
6. इंडियन ओवरसीज बैंक 3.05%, मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 1000 रुपये है.
7. यूनियन बैंक 3% सालाना, मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 250 रुपये से 2000 रुपये है.
8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 2.75% से 2.90% सालाना, मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 2000 रुपये है.
9. बैंक ऑफ इंडिया – 2.90% सालाना, मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 1000 रुपये है.
10. इंडियन बैंक 2.90% सालाना, मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट 500 रुपये से 2500 रुपये है.
ये बैंक दूसरे बैंकों की FD से भी ज्यादा दे रहे इंटरेस्ट
आपको बता दें कि कई बैंक अपने अकाउंट होल्डर्स को सेविंग्स अकाउंट पर दूसरे बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपोजिट पर दिए जाने वाले ब्याज दर से भी अधिक इंटरेस्ट दे रहे हैं. इन बैंकों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बंधन बैंक, इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. IDFC First Bank सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये से कम राशि पर 6% इंटरेस्ट दे रही है.