उत्तराखंड
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नई गाइडलाइन के बाद खुले बाजारों में आज भारी भीड़ देखने को मिली।
Anil Makwana
नैनीताल
रिपोर्ट – दीपक गुप्ता
नैनीताल जिले में सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक खुले बाजारों में सुबह से ही लोगों की भारी आवा जाही रही। राशन फल फूल सेनेटरी हार्डवेयर सहित मिठाइयों और स्टेशनरी की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं पर देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों में पूरे दिन चहल-पहल दिखाई दी।
हालांकि कई दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के गाइडलाइन का अनुपालन करते दिखे,जबकि कई जगहों पर लोगों ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। पुलिस और प्रशासन के मुताबिक सरकारी आदेश के बाद बाजारों को नियमानुसार खोल दिया गया है लेकिन सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील लगातार की जा रही है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।