उत्तराखंड

हल्द्वानी गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर अंदर मिली 12 पेटी शराब

anil makwana

हल्द्वानी

रिपोर्टर – राजु अरोड़ा

उत्तराखंड में कर्फ्यू के कारण सरकार ने शराब के ठेके बंद किए हैं मगर गैर कानूनी रूप से शराब बेचने वालेcurfew cal मैं अवैध शराब बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं कालाढूंगी रोड पर स्थित नवाबी तिराहे पर हाल ही में पुलिस निरीक्षण कर रही थी कि तभी नवाबी तिराहे के पास देसी शराब के सरकारी ठेके के बाहर कार में तीन युवक शराब की पेटियों को लाते हुए दिखाई दिए जिसके बाद हिरा नगर पुलिस चौकी के उप निरीक्षक मनोज यादव में पुलिस की टीम के साथ मिलकर तीनों युवकों का पीछा किया और उनको धर दबोचा युवकों ने बताया कि वे तीनों नरेंद्र गुरु रानी के सरकारी शराब की दुकान पर नौकरी करते हैं और दुकान की चाबी उनके पास ही रहती है ऐसे में वह अवैध रूप से शराब भेज रहे थे शराब बेचने के लिए वे दुकान से शराब निकाल रहे थे इनमें से 5 पेटी शराब वे दमवाढूगा के निवासी मुकेश को देने वाले थे और बाकी शराब उन्होंने अपने स्तर पर बेचने की योजना बनाई थी वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी जी ने बताया कि उनकी गाड़ी को सीज कर लिया गया है गाड़ी के आगे एवं पीछे पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ है मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाड़ी सीज कर ली गई है और तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

Related Articles

Back to top button