उत्तराखंड

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में इन 14 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

Anil Makwana

उत्तराखंड

रिपोर्टर – राजु अरोड़ा

1- CM वात्सल्य योजना के तहत ऐसे बच्चों को जिन्होंने माता पिता को खोया खोया आश्रित को खोया हो उनकी जिम्मेदारी सरकार लेगी 21 वर्ष तक ₹3000 प्रति माह निशुल्क राशन मुफ्त शिक्षा के अलावा सभी तरह की व्यवसायिक शिक्षा में आरक्षण दिया जाएगा
2- शिल्पकार योजना को 5 वर्ष और बढ़ाया जाएगा
3- उद्योगों को हुए नुकसान की वजह से कर्मियों को 25 ₹100 2 महीने के लिए ट्रैवल्स टूर ऑपरेटर राफ्टिंग गाइड को आर्थिक सहायता पर्यटन में नवीनीकरण शुल्क माफ 200 करोड़ से ज्यादा खर्च
4- हल्द्वानी के हस्पताल मैं निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था का गठन का फैसला लिया गया
5- साहूकारी अधिनियम मे संशोधन किया
6- कोबिट की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वराज रोजगार योजना को 20000 लोगों को फायदा 10 करोड़ का खर्च 5 करोड हंस फाउंडेशन देगा छोटे कार्यों को बढ़ावा 10000 से 15000 के प्रोजेक्ट पर 5000 की सब्सिडी
7- केदारनाथ मास्टर प्लान में जीएमवीएन के घवस्थीकरण उन्हें प्रशासनिक भवन बनाने की मंजूरी
8- बद्रीनाथ धाम में 100 करोड़ के निर्माण कार्य
9- उच्च शिक्षा की नियमावली में संशोधन
10- हरिद्वार में होटल अलकनंदा के निर्माण में लेबर सेस को छोड़कर 4900000 माह किया गया
11- जिला प्राधिकरण में संशोधन ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास कराने की मंजूरी
12- उत्तरकाशी में तेखला मैं न्याय विभाग के भवन को विश्वनाथ भवन के पास पीडब्ल्यूडी की भूमि में बदला गया
13- प्राधिकरणो के तहत जिला अधिकारी को शेड घवसतिकरण के अधिकार
14- अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कोरिडोर योजना को लेकर समझौता ट्रस्ट बनाने का निर्णय 1000 करोड़ भूमि देगा उत्तराखंड उधम सिंह नगर के आस पास होगा औद्योगिक विकास

Related Articles

Back to top button