कोविड कर्फ्यू बढ़ने से आरटीओ में काम पर लगा ब्रेक, करीब 25 हजार आवेदन हैं लंबित
देहरादून। लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट देने, वाहन ट्रांसफर कराने या वाहन फिटनेस कराने की उम्मीद लगाए बैठे आमजन को फिर झटका लग गया है। दरअसल, परिवहन विभाग बुधवार से फिर बंद पड़े काम शुरू करने की तैयारी कर रहा था, मगर सरकार की ओर से कोविड कर्फ्यू बढ़ाने की वजह से इस तैयारी पर ब्रेक लग गया है। आरटीओ आफिस में 22 अप्रैल से लाइसेंस बनाने व अन्य कामकाज का काम ठप है। लाइसेंस और अन्य कार्यों के करीब 25 हजार आवेदन लंबित हैं।
परिवहन अधिकारियों को उम्मीद थी कि सरकार कोरोना कर्फ्यू में इस हफ्ते से राहत दे सकती है, लेकिन सरकार ने कर्फ्यू पंद्रह जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि, सरकार ने कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छूट जरूर दी है, लेकिन सीमित समय के लिए। आमजन को आवाजाही की छूट फिलहाल नहीं दी है और ऐसे में आरटीओ में कामकाज भी शुरू नहीं हो सकता। कामकाज को दोबारा शुरू करने के लिए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने मंगलवार को एआरटीओ द्वारिका प्रसाद व आरआइ आलोक कुमार समेत परमिट और अन्य अनुभाग के अधिकारियों के संग चर्चा की। जिसमें अधिकारियों ने कहा कि जनता को जब तक आवाजाही की छूट नहीं मिले, तब तक आरटीओ में कार्य शुरू नहीं कराए जा सकते।