उत्तराखंड

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा- देवस्थानम बोर्ड पर सीएम और मंत्री का रुख अलग

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीरथ सिंह रावत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का रुख अलग है। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री के हाथ में कुछ नहीं है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर विभागीय मंत्री कहते हैं कि इसमें बदलाव नहीं होगा। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल पुनर्विचार की बात कह चुके हैं। बात-बात पर कांग्रेस का सफाया होने का बयान देने वाले मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को नहीं पता कि क्या करना है। सरकार को तय करना चाहिए कि उसे बोर्ड पर कहना क्या है।

चार धाम यात्रा से पहले हो कोरोना टेस्टिंग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू करने से पहले शत-प्रतिशत कोरोना टेस्टिंग की सुविधा जुटानी चाहिए। अन्यथा कोरोना संक्रमण फैलने से रोकना संभव नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों की प्रवेश स्थलों पर कोरोना जांच नहीं कराने का खामियाजा जनता भुगत रही है। यात्रा को लेकर सोच-विचारकर सरकार को फैसला लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button