उत्तराखंड

मनचले ने बीच बाजार युवती से छेड़छाड़, मां और नानी ने पकड़कर हवाले पुलिस के किया

काशीपुर: काशीपुर में मनचलों की हरकतें थमती नजर नहीं आ रही हैं। मां और नानी के साथ बाजार गई युवती के साथ मनचला छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने जब विरोध जताया तो और मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस दौरान युवती की मां व नानी ने आरोपित युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे वह अपनी बेटी के साथ बाजार गई थी। साथ में उसकी मां यानी युवती की नानी भी थीं। बीच बाजार एक व्यक्ति बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने लगा। आरोपित युवक उनके ऊपर आरोप लगाने लगा। इस पर युवती की मां ने अपनी मां की मदद से आरोपित व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपित ने अपना नाम नफीस अहमद निवासी ग्राम मिस्सरवाला थाना कुंडा बताया। बाद में मां और युवती की नानी आरोपित को पकड़कर कोतवाली ले आए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button