उत्तराखंड
देहरादून में श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित निशुल्क वैक्सीन कैम्प के दूसरे दिन 45 + आयु के लोगो को जैन भवन गांधी रोड पर लगाया गया।
Anil Makwana
देहरादून
उत्तराखंड ब्यूरो – दीपक गुप्ता
विधायक धर्मपुर विधानसभा श्री विनोद चमोली जी ने प्रतिभाग किया जैन समाज द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की इस मौके पर जैन भवन प्रधान प्रवीण जैन, मंत्री संदीप जैन ,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अंकुर जैन, अम्बेडकर नगर मंडल अध्य्क्ष विशाल गुप्ता, पंकज जैन, भाजपा महिला मोर्चा से मधु जैन, सचिन जैन, अजित जैन, आयुष जैन, रोशन राणा, दिपक जेठी, मुकेश जैन, अजित जैन, नवेंदु चौहान, उपस्थित रहे