मसूरी में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट
मसूरी। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी के कुलड़ी स्थित पिक्चर पैलेस के निकट 500 जरूरतमंदों को राशन किट प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन के तहत कोरानाकाल में जरूरतमंदों के बीच जाकर सेवा कर रही है।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की पूरी आर्थिकी पर्यटन पर निर्भर है, लेकिन कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से बंद है। ऐसे में आम जनता की मदद करना हमारी सरकार प्राथमिकता है। कहा कि आठ जून तक कोविड कर्फ्यू जारी है, अगर संक्रमण में कमी दर्ज होती है तो अनलॉक प्रक्रिया पर विचार किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने बताया कि कोरोना जिला प्रभारी बनाए जाते समय देहरादून जिले में 235 आइसीयू थे जो आज 836 हो गये हैं, 103 वेंटिलेटर थे जो अब 375 हैं, 603 आक्सीजन बेड बढ़कर 2800 से अधिक हो गये हैं। सुनिश्चित किया गया है कि अगर तीसरी लहरी आती है तो 25 प्रतिशत बेड बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगे और फंगस के लिए 12 बड़े अस्पतालों को नामित किया गया है। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, एसडीएम वरूण चौधरी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।