पश्चिम बंगाल में फिर सियासी बदलाव के बादल! TMC में वापसी चाहते हैं BJP के 33 विधायक- रिपोर्ट
![](https://livetvtodaynews.in/wp-content/uploads/2021/06/mamata-banerjee-a-fighter-who-beat-the-left-and-the-right.jpg)
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिर बड़े बदलाव के आसार हैं. खबर है कि विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कुछ विधायक तृणमूल कांग्रेस में वापसी की राह देख रहे हैं. इन विधायकों की संख्या 33 बताई जा रही है. हालांकि, बीजेपी ने इन खबरों का खंडन किया है. पूर्व टीएमसी नेता सरला मुर्मू, सोनाली गुहा और दीपेंदु विश्वास पहले ही खुलकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं.
मुकुल रॉय के बेटे ने दिए टीएमसी में जाने के संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय टीएमसी की ओर देख रहे हैं. हालांकि, इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. दरअसल, उनकी एक फेसबुक पोस्ट के बाद इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं, जिसमें रॉय ने कहा था कि सरकार की ओलोचना करने से बेहतर खुद का निरीक्षण करना है. बीजपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव में उतरे रॉय को हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी का इनकार, टीएमसी नहीं करना चाहती जल्दबाजीबीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य बीजेपी नेताओं के टीएमसी में शामिल होने की खबरों को अफवाह बता रहे हैं. वे कहते हैं कि ये दावा झूठा है. इधर, टीएमसी दल-बदल से जुड़े फैसले पर जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहती. पार्टी सांसद शुखेंदु शेखर रॉय के मुताबिक, पार्टी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है. उन्होंने बताया है कि टीएमसी छोड़कर गए नेताओं की वापसी को लेकर पहले कई सवालों के जवाब तलाशे जाएंगे.
उन्होंने जानकारी दी कि पहले यह देखा जाएगा कि वे पार्टी से अलग क्यों हुए थे? वापसी का उद्देश्य क्या है? ऐसी जानकारी मिलने के बाद ही उनकी दोबारा सदस्यता को लेकर फैसला किया जा सकेगा. उन्होंने दावा किया है कि कई नेताओं के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं. टीएमसी सांसद ने कहा है कि ऐसे ही हाल रहे, तो राज्य से बीजेपी साफ हो जाएगी.