उत्तराखंड

जेल में बंद 105 बंदी अंतरिम और पांच कैदी पैरोल पर रिहा, पढ़ि‍ए पूरी खबर

देहरादून। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जेलों में बंद विचाराधीन बंदियों व सजायाफ्ता कैदियों को अंतरिम जमानत व पैरोल पर 90 दिनों के लिए रिहा करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने बताया कि 17 मई को जारी आदेश के बाद अब तक सुद्धोवाला जेल में बंद 163 में से 105 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम व पांच सजायाफ्ता कैदियों को 90 दिनों के लिए पैरोल पर रिहा कर दिया गया है। अन्य विचाराधीन बंदियों व कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया चल रही है।

रविवार को उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी उच्च स्तरीय समिति ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि सजायाफ्ता कैदियों का 90 दिन का पैरोल खत्म होने से दो सप्ताह पूर्व उच्च स्तरीय समिति की बैठक की जाएगी। इसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए पैरोल की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। जो सजायाफ्ता कैदी व विचाराधीन बंदी बीमार हैं व उनके ऊपर एक से अधिक मुकदमे हैं या एनडीपीएस के मुकदमों में विचाराधीन हैं, को छोड़ने का निर्णय उच्च स्तरीय समिति की बैठक में लिया जाएगा। जो विचाराधीन बंदी लंबे समय से जेल में हैं व जिनका व्यवहार अच्छा है उन्हें छोड़ने का निर्णय भी उच्च स्तरीय समिति की बैठक में ही लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button