यूक्रेन से 184 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंची, विदेश मंत्रालय ने दिया धन्यवाद
नई दिल्ली: भारत ने कई देशों को वैक्सीन सप्लाई कर कोरोना से जंग में उनका साथ दिया था. लेकिन अब जब भारत में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है तब भारत के वही मित्र देश संकट के समय काम आ रहे हैं. संकट के इस दौर में कई देशों ने भारत को दवाइयां, ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भेजे हैं.
इसी कड़ी में आज सुबह यूक्रेन से 184 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की पहली खेप भारत पहुंची. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी और उन्होंने भारत की तरफ से यूक्रेन को धन्यवाद भी दिया.
Thank Ukraine for first shipment of 184 oxygen concentrators that arrived early this morning. pic.twitter.com/KhtfdMHK1x
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 31, 2021
भारत को अभी तक अमेरिका, ब्रिटेन, कानाडा, जर्मनी और फ्रांस से ऑक्सूजन कंसनट्रेसर, वेंटिलेटर, वैक्सीन के लिए कच्चा माल और पीपीई किट जैसी मदद मिल चुकी है.
देश में धीरे धीरे कम हो रहा कोरोना, मौत का आंकड़ा अभी भी परेशानी
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 1,65,553 नए मामले सामने आए जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,78,94,800 पर पहुंच गई है. देश में 13 अप्रैल को संक्रमण के 1,61,736 मामले सामने आए थे. दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार छठवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है.