रुड़की : मेन बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक जून से बाजार खोलने की मांग की

रुड़की। मेन बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक जून से बाजार खोलने की मांग की है। साथ ही जीएसटी का विलंब शुल्क और पेनल्टी माफ करने की मांग भी सरकार से की है। इन मांगों को लेकर गुरुवार को मेन बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मेन बाजार में हाथों में स्लोगन लेकर प्रदर्शन किया।
मेन बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नामधारी ने कहा कि पिछले एक महीने से बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। एक साल में व्यापारियों को दूसरे लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में व्यापार खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि बाजार का समय सीमित होने के कारण भीड़ अनियंत्रित हो रही है। बाजार का समय बढ़ेगा तो भीड़ भी कम होगी।
व्यापारियों ने मांग की है कि सभी प्रकार की दुकानें खोली जाएं। व्यापारी अपनी इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को भी सौंपेंगे। प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों में आशीष सेठी, लखबीर सिंह, मुकेश कुमार अग्रवाल, सचिन कुमार, आशीष अरोड़ा आदि शामिल रहे।