देहरादून में युवती और नाबालिग को भगाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

देहरादून। वसंत विहार क्षेत्र से युवती व नाबालिग को भगाने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसआइ नवनीत भंडारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने 21 मई को सूचना दी थी कि उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई है। मंगलवार को सूचना मिली कि एक युवक व युवती लालपुल क्षेत्र में घूम रहे हैं। तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, जहां से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की पहचान दिगंबर धीमान के रूप में हुई है। युवती से पूछताछ करने के बाद आरोपित के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं दूसरे मामले में नाबालिग की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी पुत्री को सागर निवासी तेलपुर बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तुरंत अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। आरोपित सागर को काली मंदिर वसंत विहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो की धाराएं भी बढ़ा दी गई हैं। वहीं, नाबालिग को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।