अल्मोड़ा के सल्ट के नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना 27 को लेंगे शपथ

देहरादून। अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव में निर्वाचित विधायक महेश जीना 27 मई को विधिवत विधायक के रूप में शपथ लेंगे। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उन्हें शपथ दिलाएंगे। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण विधानसभा की सल्ट सीट रिक्त हो गई थी। हाल में हुए इस सीट के उपचुनाव में भाजपा ने दिवंगत विधायक जीना के भाई महेश जीना को मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि भाजपा के टिकट पर जीते महेश जीना को 27 मई को विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।
इस बीच देहरादून पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया।