उत्तराखंड

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ढैंचा बीज मामले में त्रिवेंद्र को दी क्लीन चिट

देहरादून। ढैंचा बीज मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत के बयान ने सूबे का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने ढैंचा बीज मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्लीन चिट दी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कृषि मंत्री और सचिव पर किसी तरह की गड़बड़ी का मामला नहीं बनता था।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में ढैंचा बीज मामले में कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि त्रिपाठी आयोग ने उन्हें जब फाइल सौंपी, वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि ढैंचा बीज मामले में कीमत को लेकर अंतर होना कोई बड़ी बात नहीं है। विचार करने के बाद उन्हें यही उचित लगा कि तत्कालीन कृषि मंत्री (त्रिवेंद्र सिंह रावत) व सचिव पर मामला नहीं बनता।

Related Articles

Back to top button