देहरादून के पलटन बाजार में आकार लेने लगा स्मार्ट सिटी का ख्वाब
देहरादून। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पलटन बाजार में पैदल पथ विकास और इससे संबंधित कार्य सबसे चुनौतीपूर्ण रहे। भीड़भाड़ वाले इस बाजार में मार्ग के बीचोंबीच मल्टी यूटिलिटी डक्ट के लिए खोदाई और नाली निर्माण से ग्राहकों व व्यापारियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। करीब एक साल से चल रहे निर्माण कार्य में व्यापारी सहयोग के साथ निरंतर धैर्य दिखा रहे हैं और अब इस धैर्य का फल मिलता दिख रहा है। पलटन बाजार में सोमवार को सड़क पर रंग-बिरंगी टाइल बिछाने का काम शुरू हो गया। पहले दिन सड़क के करीब 20 मीटर भाग पर टाइल बिछा दी गई।
देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ एवं जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक घंटाघर से कोतवाली तक का 500 मीटर भाग पैदल चलने के लिए रहेगा। इस पूरे भाग पर मल्टी यूटिलिटी डक्ट बिछा दी गई है। नाली निर्माण भी किया जा चुका है। अब करीब 7.5 मीटर चौड़े मार्ग पर टाइल बिछाई जा रही हैं। जून में यह काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद अगले चरण में कोतवाली से लक्खीबाग तक करीब एक किमी भाग पर नाली निर्माण और बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। ऊर्जा निगम सड़क से बिजली के खंभे हटाने के लिए टेंडर कर रहा है। खंभे हटते ही आगे का काम शुरू कर दिया जाएगा।