देहरादून के बाजार में उमड़ी आमजन की भीड़, बढ़ा गई प्रशासन की चिंता

देहरादून। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत शुक्रवार को शहरभर में आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठानों के साथ परचून की दुकानों को खोला गया। इस दौरान दून के बाजार में जगह-जगह शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ीं तो कई जगह लोग बिना मास्क के भी देखे गए। जिससे एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इससे जिला प्रशासन के माथे पर भी चिंता लकीरें खिंच गई हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए शासन की ओर से कर्फ्यू घोषित किया गया है। साथ ही अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ सभी प्रतिष्ठानों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने के आदेश भी दिए गए हैं। इस बीच शुक्रवार को निर्देशों के क्रम में जब सुबह सात बजे दून में परचून की दुकानें खुलीं तो आमजन की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी। हनुमान चौक, आढ़त बाजार, दर्शनी गेट, रमलीला बाजार में भीड़ को मास्क पहनने व शारीरिक दूरी नियम का पालन कराने में पुलिस के भी पसीने छूट गए।