देहरादून व हल्द्वानी समेत कई शहरों में छह मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकान

देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी समेत विभिन्न नगर पालिका क्षेत्रों लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि को छह मई की सुबह पांच बजे तक कि लिए बढ़ा दिया है। इन सभी क्षेत्रों में कोरोना कफ्र्यू 27 अप्रैल से लागू किया गया था। यह समय सीमा सोमवार सुबह समाप्त हो रही थी। पहले आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, मगर ताजा आदेश में इस समय सीमा को घटाकर दोपहर 12 बजे कर दिया गया है। अन्य राज्यों से आने वालों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा और इसके अलावा 72 घंटे तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।
कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस पर रविवार शाम तक असमंजस बना रहा। व्यापारी वर्ग और आमजन इसे लेकर मीडिया दफ्तरों में फोन घनघनाते रहे। विभिन्न जिलों में रात तकरीबन पौने आठ बजे उन सभी शहरों में कर्फ्यू अवधि बढ़ाने का फैसला हो पाया। देहरादून में जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक छह मई सुबह पांच बजे तक लागू कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक प्रकृति के प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक खोले जा सकेंगे। इनमें डेयरी, परचून, बेकरी, फल-सब्जी, मीट व मछली की दुकान, पशुचारा, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें शामिल हैं। अति आवश्यक सेवा में शामिल दवा की दुकान, पेट्रोल पंप और गैस आपूर्ति से जुड़े प्रतिष्ठान पहले की तरह ही खुलेंगे।