काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा- आयुर्वेदिक चिकित्सालय को आयुर्वेदिक कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनाएंगे

देहरादून। सहस्रधारा रोड स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय को आयुर्वेदिक कोविड हेल्थ केयर सेंटर बनाया जाएगा। साथ ही उपनल के माध्यम से प्रदेश में मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। कोविड जिला प्रभारी काबीना मंत्री गणेश जोशी ने यह बात कही। उन्होंने आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल को दो कंसन्ट्रेटर और चार आक्सीजन सिलिंडर प्रदान किए।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाने से सहस्रधारा, सरोना व भट्टा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों का उपचार हो सकेगा। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक अपनी डॉक्टरी शिक्षा के दौरान आधुनिक चिकित्सा विज्ञान से जुड़े सभी विषयों को भी पढ़ते हैं। दूसरी ओर चिकित्सा निदेशालय की ओर से पूर्व में ही कोविड उपचार प्रोटोकॉल के तहत दवाओं की सूची भी जारी की गई है। आयुर्वेदिक चिकित्सकों की देखरेख में कोविड उपचार के लिए एलोपैथिक दवाओं और अस्पताल में आक्सीजन उपलब्ध होने से स्थानीय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी।