प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंत्री और विधायकों को बयानबाजी से बचने की दी नसीहत
देहरादून। कोरोनाकाल में प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों, विधायकों के मध्य तल्खी और बयानबाजी को प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार सभी मंत्री, विधायकों और पार्टी कार्यकर्त्ताओं को निर्देश दिए गए हैं वे वाणी पर संयम रखें। यह वक्त बयानबाजी का नहीं, बल्कि तन-मन-धन से जनता की सेवा करने का है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और विधायकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रक्तदान शिविरों का आयोजन करें, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए रक्त की कहीं कोई कमी न हो।
हालिया दिनों में सरकार के मंत्रियों व विधायकों के बयानों से जहां पार्टी असहज हुई, वहीं विपक्ष को भी हमलावर होने का मौका मिला है। कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत के अलग स्वास्थ्य मंत्री को लेकर दिए गए कथित बयान को विपक्ष ने मुद्दा बनाया था। यही नहीं, बीते रोज ही रायपुर कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ के मध्य तल्खी चर्चा का विषय बनी। इसके अलावा कुछ अन्य विधायक भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे।