उत्तराखंड

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सुनीं कांग्रेस नेता की शिकायतें, पढ़ि‍ए पूरी खबर

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विपक्षी नेताओं के सुझाव को भी सिर्फ सुन ही नहीं रहें, बल्कि उसे पूरा करने का भरोसा भी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को दूरभाष पर अल्मोड़ा बेस अस्पताल की कमियों के संबंध में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी की शिकायतों को पूरे ध्यान से सुना, साथ में अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का भरोसा दिया। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के लिए उनका आभार भी जताया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विपक्षी नेताओं के प्रति दरियादिली दिखाने में पीछे नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही तीरथ सिंह रावत से विपक्ष के कई नेता मुलाकात कर चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बताया कि अल्मोड़ा बेस अस्पताल में अव्यवस्था से मरीज और तीमारदार खासे परेशान हो रहे हैं। आक्सीजन सिलिंडर खत्म होने के चार-पांच घंटे बाद भी नर्स और डाक्टर को इसकी जानकारी नहीं मिल रही थी। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के स्टाफ से संपर्क किया और मुख्यमंत्री से वार्ता कराने को कहा।

Related Articles

Back to top button