उत्तराखंड

उत्तराखंड: पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं रावत बोलीं-पॉजिटिव रहकर घर पर दे सकते हैं कोरोना को मात

देहरादून। कोरोना को हराना है तो सबसे ज्यादा जरूरी है, खुद को दिमाग से पॉजिटिव बनाए रखना। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को पॉजिटिव रखकर ही इसे आसानी से हराया जा सकता है। साथ ही, सबसे ज्यादा जरूरी है लक्षण पहचानकर सही समय पर अपनी जांच कराएं। कोई भी लक्षण छिपाएं नहीं। क्योंकि जितनी जल्दी जांच होगी, उतनी ही जल्द आप इस बीमारी से रिकवर होंगे।

पूर्व मिस इंडिया और महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं रावत बताती हैं कि हल्का जुकाम होने के कारण मैंने 20 अप्रैल को कोरोना जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद भी मैंने जो सबसे जरूरी चीज की, वह था खुद को पॉजिटिव बनाए रखना। होम आइसोलेशन में रहने के कारण डॉक्टर से राय ली और उनके बताए अनुसार नियमित दवा ली।

पहले दिन से ही एक डायट चार्ट बनाया। जिसका मैंने पूरे 16 दिन नियमित पालन किया। कोरोना सबसे अधिक आपके फेफड़े में अटैक करता है, इसलिए इस समय फेफड़ों को स्वस्थ बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए मैने सुबह रोजाना कम से कम आधे घंटे प्राणायम किया। अनुलोम-विलोम रोजाना करना भी लाभदायक रहा। इस दौरान ज्यादा एक्सरसाइज नहीं की। केवल दस मिनट कमरे के अंदर टहलना ही काफी है।

Related Articles

Back to top button