डॉक्टर न होने से अस्पताल में ताला देख नाराज हुए विधायक, सीएमओ से चिकित्सकों की तैनाती के लिए कहा

हल्द्वानी : भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़पानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएचसी पहाड़पानी में डॉक्टरों की कमी के कारण ताला लटका होने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी भी जताई।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा पीएचसी पहाड़पानी में चार माह से एक भी डॉक्टर नहीं है। ऐसे में कोरोना काल में उपचार के लिए स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ नैनीताल से कहा कि अस्पताल में एक भी डॉक्टर न होने ये ताला लटका हुआ है। विधायक ने सीएमओ को पीएचसी पहाड़पानी में डॉक्टर की तत्काल नियुक्ति करने को कहा।
इसके अलावा पदमपुरी, रामगढ़, ओखलकांडा, भीमताल सहित अन्य अस्पतालों में कोरोना संबंधित जांच किट, दवाईयां आदि उपलब्ध कराने को भी कहा। कैड़ा ने मरीजों को सीधे दूसरे अस्पतालों में रेफर करने के बजाय प्राथमिक उपचार के बाद ही ऐसा करने को कहा। उन्होंने विधानसभा के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के प्रत्येक गांव में कोविड टीकाकरण केंद्र बनाने और कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।