गदरपुर में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा थाने में शव रख काटा हंगामा

गदरपुर: महिला की मौत पर स्वजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाने में महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही संचालक पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, मगर स्वजन मांग पर अड़े। मामला बढ़ता देख पुलिस ने संचालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर स्वजनों को शांत कराया।
ग्राम कोलकाता सकैनिया गदरपुर निवासी गर्भवती नीलम कौर पत्नी शेर सिंह को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे स्वजन सकैनिया गदरपुर रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल संचालक ने गंभीर बताकर डिलीवरी कराने को कहा। स्वजनों के हामी भरने पर डाक्टरों ने महिला का ऑपरेशन किया तो बच्ची का जन्म हुआ। डिलीवरी के करीब दो घंटे बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत बिगडऩे पर मंगलवार को अस्पताल संचालक ने स्वजनों से कहा कि काशीपुर में महिला का इलाज कराना पड़ेगा। अस्पताल संचालक स्वजनों के साथ महिला को काशीपुर के एक अस्पताल में दिखाया तो चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताकर मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद अस्पताल संचालक स्वजनों के साथ महिला का इलाज कराने मुरादाबाद पहुंचे। वहां भी डाक्टरों ने गंभीर बताकर महिला को भर्ती नहीं किया।